जल्द हमें होंडा की एक्टिवा में बड़ी अपडेट देखने को मिलेगी जैसे की एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट भी , साथ ही डिजिटल मीटर में आपको फ्यूल की इंडिकेशन देखने को मिलेगी , तो आइये जानते है होंडा एक्टिवा 7g मॉडल की अपडेट क्या है…
होंडा एक्टिवा 7g फीचर
आने वाली होंडा एक्टिवा 7g में ऐसी कुछ दमदार फीचर देखने को मिल सकती है जो स्कूटर की लुक में चार चाँद लगा देगी वो कुछ इस प्रकार है..
- एलईडी हेडलाइट
- एलईडी डीआरएल
- एलईडी टेललाइट
- डिजिटल मीटर
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- डिस्क ब्रेक
- होंडा की वारंटी
- USB चार्जर
- बड़ी सीट न्यू ग्राफ़िक्स
- एलाय व्हील
- न्यू डिजाईन ग्रैब हैंडल
अभी जो एक्टिवा मिल रही है उसमे ऐसी स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रही है | जिससे बेहतरीन माइलेज और परफॉरमेंस मिल रही है |
- इंजन : 109.51 cc
- अधिकतम पॉवर : 7.73 bhp @ 8000 आरपीएम
- अधिकतम टॉर्क : 8.90 Nm @ 5500 आरपीएम
- ट्रांसमिशन : CVT
- माइलेज : 45+ kmpl* (बदलाव संभव)
- टॉप स्पीड : 85 km/h(लगभग)
- सामने सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
- पीछे सस्पेंशन : 3 स्टेप एडजस्ट होने वाले
- सामने ब्रेक : ड्रम
- पीछे ब्रेक : ड्रम
- सामने टायर : 90/90 – 12 ट्यूबलेस
- पीछे टायर : 90/100 – 10 ट्यूबलेस
- साथ ही अब टॉप मॉडल में स्मार्ट चाबी का भी आप्शन देखने को मिल रहा है CBS कॉम्बी ब्रेक सिस्टम और सिल्वर कलर ग्रैब हैंडल के साथ |
होंडा एक्टिवा 7g क़ीमत
जब तक गाड़ी लांच नहीं होती तब तक प्राइस बताना संभव नहीं है लेकिन जो फीचर मिल रही है उसके हिसाब से इस गाड़ी को 95,000 की एक्स-शोरूम क़ीमत पर लांच किया जा सकता है |