2025 Suzuki Access 125 Hindi सुजुकी एक्सेस 125 कीमत, माइलेज, फीचर, लोन कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 में बड़ी अपडेट आई है फीचर और डिजाईन को लेकर , अब ये स्कूटर एलईडी DRL और बोक्सी डिजाईन में काफी आकर्षक लग रही है | मिलेंगे बाहर से फ्यूल भरने की सुविधा, एलईडी टेल लैंप, क्रोम फ़िनिश मिरर जैसे तगड़े फीचर आइये जानते है कितने वैरिएंट आते हैं और नई क़ीमत,माइलेज और टॉप स्पीड कितनी है |

सुजुकी एक्सेस 125 स्पेसिफिकेशन

अपनी सेगमेंट में ये स्कूटर राज कर रही है सही परफॉरमेंस और बेहतरीन माइलेज के साथ कम मेंटेनेंस के लिए…

New Suzuki Access 125
New Suzuki Access 125

इंजन : 124सीसी का 4- Stroke, 1-Cylinder, Air Cooled
पॉवर : 8.6 bhp की पॉवर 6750 rpm
टर्क : 10.2 Nm की 5000 rpm
बोर x स्ट्रोक : 52.5 X 57.4 मि.मी
ट्रांसमिशन : CVT
माइलेज : 46+ kmpl (बदलाव संभव)
टॉप स्पीड : 90 kmph
स्टार्ट कैसे होगी : सेल्फ और किक
फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
फ्रंट सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
पिछला सस्पेंशन : स्विंग आर्म
सामने वाली ब्रेक : डिस्क / ड्रम
पीछे वाली ब्रेक : ड्रम
सामने वाली टायर : 90/90 – 12 54J ट्यूबलेस
पीछे वाली टायर : 90/100 – 10 53J ट्यूबलेस
लम्बाई : 1835 mm
चौड़ाई : 680 mm | 690 mm (SE/RC)
ऊंचाई : 1155 mm
व्हील्बेस : 1265 mm
ग्राउंड क्लेअरेंस : 160 mm
वजन : 105 kg (स्टैण्डर्ड Drum)
वजन : 106 kg (SE/RC)
तेल टैंक की क्षमता : 5.3 L

सुजुकी एक्सेस 125 फीचर

बिना इस फीचर के भी ये स्कूटर काफ़ी ज्यादा बिक रही थी क्योंकि इसमें दम है लेकिन ये सारे फीचर आने के बाद अब सेल्स में भी चार चाँद लगने वाली है…

Suzuki Access 125 Features
Suzuki Access 125 Features
  • न्यू डिजाईन एलईडी हेडलैंप
  • एलईडी टेल लैंप
  • बल्ब वाले इंडिकेटर
  • नई DRL पोजीशन लाइट
  • क्रोम फ़िनिश मिरर
  • ब्लूटूथ डिजिटल मीटर
  • वन वे क्लच फॉर साइलेंट स्टार्ट के लिए
  • SEP टेक्नोलॉजी (सुजुकी ईको परफॉरमेंस)
  • बाहर से फ्यूल भरने की सुविधा
  • सेंट्रल लॉक सिस्टम
  • इजी स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी
  • डाल फ्रंट पॉकेट
  • सामने USB चार्जिंग पोर्ट
  • बड़ी सीट
  • एल्युमीनियम फूट रेस्ट
  • पासिंग और हैजर्ड स्विच
  • पार्किंग ब्रेक
  • साइड स्टैंड इंटरलॉक
  • मेटल फेंदर
  • 12 inch फ्रंट टायर
Suzuki Access 125 Storage
Suzuki Access 125 Storage

सुजुकी एक्सेस 125 फीचर कलर

पहली – स्टैण्डर्ड एडिशन : ये ड्रम ब्रेक के साथ आती है मिलते है 3 कलर |
दूसरी – स्पेशल एडिशन : ये डिस्क ब्रेक के साथ आती है मिलते है 4 कलर |
तीसरी – राइड कनेक्ट एडिशन : ये डिस्क ब्रेक के साथ आती है मिलते है 5 कलर |

Suzuki Access 125 Ride Connect Edition Colours
Suzuki Access 125 Ride Connect Edition Colours
New Suzuki Access 125 Standard Edition Colours
New Suzuki Access 125 Standard Edition Colours
New Suzuki Access 125 Special Edition Colours
New Suzuki Access 125 Special Edition Colours

सुजुकी एक्सेस 125 क़ीमत

स्टैण्डर्ड एडिशन(ड्रम ब्रेक)
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 81,700
ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 97,855 ~ 1,00,500

स्पेशल एडिशन(डिस्क ब्रेक)
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 88,200
ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,04,200 ~ 1,08,500

राइड कनेक्ट एडिशन(डिस्क ब्रेक)
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 93,300
ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,10,300 ~ 1,14,500

सुजुकी एक्सेस 125 फाइनेंस, लोन और डाउनपेमेंट

स्पेशल एडिशन(डिस्क ब्रेक)
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 88,200
ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,04,200 ~ 1,08,500

बेस्ट डाउनपेमेंट प्लान : ₹ 45,000
लोन राशि: ₹ 59,200
ब्याज दर: 12% (यदि ब्याज दर इतनी रहे तब)
1.5 साल के लिए किश्त : ₹ 3,610 / हर महीने
2 साल के लिए किश्त: ₹ 2,787 / हर महीने
2.5 साल के लिए किश्त: ₹ 2,294 / हर महीने
3 साल के लिए किश्त: ₹ 1,966 / हर महीने

इसे भी जाने…

टीवीएस जुपिटर 110

होंडा एक्टिवा 125

2 thoughts on “2025 Suzuki Access 125 Hindi सुजुकी एक्सेस 125 कीमत, माइलेज, फीचर, लोन कीमत”

  1. Pingback: 2025 Suzuki Avenis 125 Hindi जाने सुजुकी एवेनिस क़ीमत , फीचर, लोन ऑफर

  2. Pingback: 2025 Honda Activa Hindi जाने होंडा एक्टिवा कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर, लोन, डाउनपेमेंट

Leave a Comment

Scroll to Top