Bajaj Pulsar 150
बजाज पल्सर 150 शुरू से ही अपने सेगमेंट की बादशाह है जिसमे अब फुल डिजिटल मीटर और ब्लूटूथ की सुविधा मिलने लगी है | कार्बन फाइबर फिनिशिंग, स्पिल्ट सीट और सिंगल कॉन्फ़िगरेशन सभी को पसंद आती है | ये बाइक 149.5 cc इंजन के साथ आती है | जिसकी अधिकतम पॉवर 13.8 bhp है 8500 आरपीएम पर और अधिकतम टॉर्क 13.25 Nm है 6500 आरपीएम पर , माइलेज लगभग से 44 के क़रीब कही जाती है लेकिन बदलाव हो सकते है | 785 एमएम की सीट हाइट बेहतरीन सीटिंग पोजीशन है |
Yamaha R15M
यामाहा r15m एक स्पोर्टी परफॉरमेंस वाली तगड़ी बाइक है जिसमे अब फुल डिजिटल LCD मीटर और Y-CONNECT APP का सपोर्ट की सुविधा मिलने लगी है | ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, प्रोजेक्टर (Class-D) हेडलाइट और एलुमिनियम स्विंगआर्म इसे अलग ही चार्म देती है | ये बाइक 155cc इंजन के साथ आती है | जिसकी अधिकतम पॉवर 18.1 bhp है 10,000 आरपीएम पर और अधिकतम टॉर्क 14.2 Nm है 7500 आरपीएम पर , माइलेज लगभग से 42 के क़रीब कही जाती है लेकिन बदलाव हो सकते है | 815 एमएम की सीट हाइट बेहतरीन सीटिंग पोजीशन है |
Bajaj Pulsar 150 बनाम Yamaha R15M क़ीमत
बजाज पल्सर 150 दो वैरिएंट सिंगल सीट और स्प्लिट सीट में आती है | और यामाहा r15m एक ही वैरिएंट में आती है स्टैण्डर्ड लेकिन इस बाइक में कलर के हिसाब से क़ीमत देखने को मिलती है तो आइये देखते है रेट चार्ट….
पल्सर 150 सिंगल डिस्क (सिंगल सीट) | एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,13,000 ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,33,495 ~ 1,36,585 |
पल्सर 150 ट्विन डिस्क (स्प्लिट सीट) | एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,17,888 ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,36,677 ~ 1,39,547 |
यामाहा r15m मेटालिक ग्रे | एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,98,800 ऑनरोड क़ीमत : ₹ 2,32,114 ~ 2,34,410 |
यामाहा r15m आइकॉन परफॉरमेंस | एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 2,09,800 ऑनरोड क़ीमत : ₹ 2,43,114 ~ 2,47,670 |
यामाहा r15m मोंस्टर मोटो जीपी एडिशन | एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,99,300 ऑनरोड क़ीमत : ₹ 2,33,114 ~ 2,37,488 |