हीरो अचीवर 150 एक बेहतरीन बाइक है | जिसमें कि आपको 13.4 बीएचपी की पावर मिलती है | इसके आकर्षक डिजाइन और यह नए कलर अलग ही छाप छोड़ रही है | अचीवर पहले हमें भारत में देखने को मिलती थी | लेकिन अभी इस गाड़ी के प्रोडक्शन बंद है लेकिन जो आप यह अचीवर 150 देख रहे हैं यह बाइक माइलेज और कम खर्च में चलने के लिए सक्षम है | अभी यह बाइक नेपाल जैसे दूसरे देश में काफी ज्यादा पॉपुलर है तो हो सकता है हीरो इसी ब्रांडिंग के साथ भारत में एक नई बाइक लॉन्च करें या इसे ही लेकर आए आप अपनी राय कमेंट में दीजिएगा |
Hero Achiever 150 फीचर
अभी कुछ आपको इसमें थोड़े से बेसिक फीचर देखने को मिल रही है लेकिन समय के साथ जल्द आपको इसमें डिजिटल मीटर भी देखने को मिलेगी वैसे बजट को ध्यान में रखते हुए एक स्टैंडर्ड जो फीचर होनी चाहिए वह आपको मिल रही है जैसे कि…
- डिस्क ब्रेक
- ट्यूबलेस टायर
- हलोजन हेडलाइट
- i3s की टेक्नोलॉजी
- फाइबर वाले चैन कवर
- सिल्वर कलर के ग्रैब हैंडल
- बल्ब वाले टेल लाइट
- फुल एनालॉग मीटर
- सेल्फ + किक स्टार्ट
- AHO
Hero Achiever 150 इंजन की ताकत
149.1 cc की पावरफुल इंजन मिलती है जो पावर देती है 13.4 बीएचपी की 8000 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है12.8 nm की 5000 आरपीएम पर , Digital-DC CDI Ignition (AMI) Advanced Microprocessor वाली इग्निशन सिस्टम मिलती है | 80/100-18 के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं | सामने मिलेंगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मिलेंगे स्विंग आर्म एडजेस्टेबल वाले , 160 mm की बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है और इसकी कर्ब वजन करीब 139 किलोग्राम साथ ही अधिकतम क्षमता है 130 किलोग्राम की |
हीरो एचीवर कलर
अभी इसमें आपको तिन कलर देखने को मिल रही है FIERY RED, NOBLE BLACK और VALOR GREY
हीरो एचीवर क़ीमत
अभी नेपाल में इस बाइक को 2,30,000 की क़ीमत बेचा जा रहा है लगभग से भारत में इसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब हो सकती है आपको बता दें कि समय के साथ कीमत में बदलाव संभव है बिल्कुल सही प्राइस के लिए आप अपने निकट के हीरो शोरूम पर जरूर जाएं | धन्यवाद्