Honda SP 125
होंडा sp125 अपने लांच के समय ही डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलाइट के साथ आती थी , उसके बाद कस्टमर के कहने अपने रियर टायर के साइज़ को बढ़ाया जिसके चलते इसकी डिमांड अभी भी चल रही है | अच्छी रोड प्रेजेंस और दमदार परफॉरमेंस के साथ आज भी सेल्स में तहलका मचा रही है | ये बाइक 124 cc इंजन के साथ आती है | जिसकी अधिकतम पॉवर 10.72 bhp है 7500 आरपीएम पर और अधिकतम टॉर्क 10.9 Nm है 6000 आरपीएम पर , माइलेज लगभग से 58 के क़रीब कही जाती है लेकिन बदलाव हो सकते है | 790 एमएम की सीट हाइट बेहतरीन सीटिंग पोजीशन है |
Hero Xtreme 125R
हीरो एक्सट्रीम 125आर SHOWA के सस्पेंशन, एलईडी विन्कर , एलईडी लाइट फुल सेटअप के साथ लांच हुई है | सिंगल चैनल एबीएस , IBS ब्रेकिंग सिस्टम, हैजर्ड लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,स्पोर्टी एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट ग्रैब हैंडल को काफी पसंद किया जा रहा है | ये बाइक 124.7cc इंजन के साथ आती है | जिसकी अधिकतम पॉवर 11.4 bhp है 8,250 आरपीएम पर और अधिकतम टॉर्क 10.5 Nm है 6000 आरपीएम पर , माइलेज लगभग से 64 के क़रीब कही जाती है लेकिन बदलाव हो सकते है | 794 एमएम की सीट हाइट बेहतरीन सीटिंग पोजीशन है |
Honda SP125 बनाम Hero Xtreme 125R क़ीमत
होंडा sp125 दो वैरिएंट डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ आती है | और हीरो एक्सट्रीम 125आर दो वैरिएंट में आती है तो आइये देखते है रेट चार्ट….
sp125 ड्रम ब्रेक | एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 86,467 ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,03,227~ ₹ 1,06,500 |
sp125 डिस्क ब्रेक | एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 90,467 ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,08,593 ~ ₹ 1,12,900 |
हीरो एक्सट्रीम 125आर IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) | एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 95,000 ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,14,787 ~ 1,17,585 |
हीरो एक्सट्रीम 125आर ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) | एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 99,500 ऑनरोड कीमत(दिल्ली): ₹ 1,19,787 ~ 1,23,975 |