बाइक लोन कैसे मिलेगा Documents Required for Bike Loan,Finance

( जाने bike finance documents in hindi with two wheeler loan without income proof & bike emi documents required)

जब हम अपनी बाइक को पसंद कर लेते हैं कि अब हमें यही बाइक लेनी है तो गाड़ी की टेस्ट राइड लेने के बाद सबसे पहला सवाल आता है गाड़ी के पेमेंट को लेकर , अगर आप पूरी पेमेंट देकर गाड़ी को लेना चाहते हैं तो आप उसे ले सकते हैं साथ ही आपको बाइक फाइनेंस की भी सुविधा मिल जाती है | जिसमें कि आप शुरुआत में गाड़ी की ऑन रोड कीमत की 20 से 25% अमाउंट को देकर जिसे डाउन पेमेंट कहा जाता है आप गाड़ी को घर लेकर जा सकते हैं | और उसके बाद हर महीने आपसे गाड़ी की ईएमआई(EMI) आप से ली जाएगी और गाड़ी की कीमत पूरी हो जाएगी | एक बात आप ध्यान रखिएगा गाड़ी की लोन पूरी होने के बाद आप अपने लोन कंपनी से एनओसी जरूर ले |

तो आप भी अगर बाइक स्कूटर फाइनेंस कराने की सोच रहे तो इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट आपसे लिए जाएंगे जो कि बहुत ही बेसिक से है यह आपके पास होगी | आइए जानते हैं इन दस्तावेज की सूचियों के बारे में…

Documents Required for Bike Loan
Documents Required for Bike Loan

अगर आप Salaried Person है (जॉब करने वाले)

अगर आप जॉब करते है और आपको सैलरी के रूप में तनख्वाह डी जाती है तो आपसे इन डॉक्यूमेंट की मांग की जाएगी…
Identity Proof(पहचान पत्र) : आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड

Address Proof(निवास प्रमाण पत्र)
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
पिछले तिन महीने की सैलरी स्लीप
फॉर्म 16/लेटेस्ट ITR की जानकारी
पिछले तिन महीने का बैंक स्टेटमेंट
और कभी कभी जॉब वाली ऑफर लेटर

अगर आप Self Employed है (बिज़नस या ख़ुद का काम करने वाले)

Identity Proof(पहचान पत्र) : आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड

Address Proof(निवास प्रमाण पत्र)
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
फॉर्म 16/लेटेस्ट ITR की जानकारी
पिछले तिन महीने का बैंक स्टेटमेंट
TDC की सर्टिफिकेट
अपने कंपनी की जानकारी

नोट : अभी समय के साथ कुछ फाइनेंस कंपनियां बहुत ही सुविधा दे रही है जैसे कि आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से ही गाड़ी को फाइनेंस करवा सकते हैं | बस केवल आपसे बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और चेक बुक होने पर आसानी से फाइनेंस कर दी जा रही है | साथ ही अगर आपकी सिबिल स्कोर अच्छी है तो आपको बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर भी गाड़ी दे दी जा रही है | तो आप अगर बाइक फाइनेंस करवाने की सोच रहे हैं तो यह कुछ डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होंगे और आपकी गाड़ी आसानी से फाइनेंस हो जाएगी |

स्टूडेंट के लिए : अगर आप अभी स्टूडेंट है और आपको बाइक खरीदनी है तो आप अपने माता-पिता या गार्जियन के नाम पर गाड़ी को फाइनेंस करवा सकते है |

गाड़ी के साथ ये डॉक्यूमेंट रखे और चालान से बचें

2 thoughts on “बाइक लोन कैसे मिलेगा Documents Required for Bike Loan,Finance”

  1. Pingback: चालान से बचे Documents Required To Drive Bikes, Scooter

  2. Pingback: गाड़ी लेनी है तो ये डॉक्यूमेंट लायें Documents Required for Buy Bike,Scooter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top