(List of Mandatory Documents to Ride a Bike & Scooter. Documents to carry while driving a two wheeler in India)
जब आप कहीं बाहर घूमने गए हैं और उस समय आपको पुलिस ना रोके तो आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट यानी महत्वपूर्ण कागजात होने चाहिए | आपको बता दें कि भारत के बहुत से राज्यों में दोनों राइडर के लिए हेलमेट अनिवार्य हो गई है तो उसके साथ साथ यह डॉक्यूमेंट भी आपको रखने होंगे ताकि आप कभी भी बाहर घूमने जाए या किसी जरूरी काम के लिए जाए तो आपको परेशानी ना उठानी पड़े |
Compulsory Documents Required To Drive Bikes
घर से बाहर निकलते समय जरूर देख लें कि आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट है या नहीं मेरी राय यह है कि बिना हेलमेट और बिना सही कागज के बाहर ना निकले | यह है अनिवार्य दस्तावेज की सूची..
ड्राइविंग लाइसेंस : ड्राइविंग लाइसेंस(Driving license) को शार्ट में DL भी कहा जाता है | यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आपको परमिशन देता है कानूनन बाइक या स्कूटर सड़को पर चलाने की | इस डॉक्यूमेंट को पाने के लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट देनी पड़ती है और उसके बाद RTO(Regional Transport Office) के द्वारा आपको प्रदान की जाती है |
गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट : रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को हम RC के नाम से भी जानते है | इसे भी जरूरी है अपने साथ लेकर चलना जब भी आप बाइक स्कूटर चलाते हैं , इस डॉक्यूमेंट से यह पता चलता है कि जो भी आप गाड़ी चला रहे हैं तो वह आपकी है या किसी वैध मालिक की है | क्योंकि इसमें लिखे गए रहते हैं गाड़ी के मालिक के नाम गाड़ी कब खरीदी गई थी उसकी तारीख और कलर के साथ मॉडल की जानकारी |
इंश्योरेंस(बीमा) पॉलिसी : जब गाड़ी शोरूम पर खड़ी रहती है तो उसकी कीमत को हम जानते हैं एक्स-शोरूम कीमत के नाम से , लेकिन हम गाड़ी को खरीदते हैं ऑन रोड कीमत पर जिस में शामिल होते हैं आरटीओ, रजिस्ट्रेशन की फीस के साथ गाड़ी की इंश्योरेंस जो कि अभी कंपनियां लगभग से 5 साल की देती है | अगर आपकी बजट कम है तो आप इसे 1 साल की भी ले सकते हैं | इसके बिना भी आपका चालान कर सकता है | तो गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी भी बहुत ही जरूरी है |
फिटनेस सर्टिफिकेट : जब पहली बार गाड़ी के रजिस्ट्रेशन होती है तो वह 15 साल की होती है | उसके बाद आपको सड़क पर चलने के लिए गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट हमेशा अपने पास रखना है | अभी के नियम के मुताबिक हर 2 साल पर इसे renew करना पड़ता है | इस प्रक्रिया में समय के साथ बदलाव होते रहते हैं तो आपको हमेशा अपडेट रहना होगा |
PUC Certificate : (Pollution Under Control Certificate) इस डॉक्यूमेंट को आप पेट्रोल पंप पर जाकर बनवा सकते हैं | वहां पर जो पॉल्यूशन चेक सेंटर होती है वह आपको चेक करने के बाद एक सर्टिफिकेट बना कर दे देते हैं जोकि 1 साल के लिए वैध रहती है | मैं अपनी बात करूं तो मेरी जो बाइक है वह दस साल पहले खरीदी गई थी तो मुझे केवल 6 महीने के लिए ही सर्टिफिकेट दी जाती है | तो अपनी गाड़ी का पीयूसीसी भी कराना अनिवार्य है |
जैसा कि आपने समझा यह सारी डॉक्यूमेंट की हमें आवश्यकता क्यों है और क्यों हमें लेकर चलना चाहिए | आइए मैं आपको कम शब्दों में बता दूं की इस कागजात के बिना आप घर से बाहर नहीं निकले जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की इंश्योरेंस, पीयूसी सर्टिफिकेट और आरसी |
/
Pingback: बाइक लोन कैसे मिलेगा Documents Required for Bike Loan,Finance